ये भी एक तरह का नैतिक पत्रकारिता का भ्रष्टाचार ही है .रचनाओं को मौका उनकी क्वालिटी योग्यता के आधार पर मिलना चाहिए ये क्या हैं की उसने धन्यवाद नहीं दिया इसने ये नहीं दिया .समाज के सामने ऐसे ही लेखन परोसे जाने चाहिए जिनसे धन्यवाद मिले ना मिले पर हमारा और समाज का मस्तक उस रचना को नमन करने को मजबूर हो जाए .रही बात सम्मान की तो सम्मान मिलना बड़े ही फक्र की बात हैं लेकिन इसकी चाहत की महत्त्वाकांक्षा इन्शान का पतन कर देती हैं रावण हिरण्यकश्यप जैसे महाबली भी इन्शान से भगवान् बनने के चक्कर में पतित हो गए .सम्मान की अगर भूख बढ़ जाए तो राक्षस बनने में देर नहीं लगाती और सम्मान इन्शान को भी बेशक भगवान् बना देता हैं पर जब वह जबरदस्ती और उधारी का ना हो .और एक पत्रकार लेखक कवी ये सब बुद्धिजीवियों की श्रेणी में आतें हैं जो समाज के आधार हैं ये अनमोल हैं और अगर यही हीरे स्वयं अपनी कीमत का निर्धारण करके बाजार में बैठ जाएंगे तो दुनिया में अनमोल वस्तु कहाँ बचेगी....सभी लेखक भाईयो से गुजारिश हैं आज संस्कारविहीन समाज और अपाहिज होते देश की करुण ब्यथा सब को पता हैं बस हम इसके दर्द को शब्दों का रूप दे और मानवीय चेतना को फिर से प्रज्ज्वलित करें और इसके लिए हमें हर जगह और हर स्थिति में खुद को नैतिक रखना पड़ेगा | कोई धन्यवाद दे ना दे ये उसके अपने संस्कार हैं किन्तु अगर उसकी रचना ऐसी हैं जो कई मरे दिलो को ज़िंदा कर सकती हैं तो ये हमारा नैतिक कर्तव्य हैं कि उसे नहीं पर उसकी रचना को मौका दे| क्योंकि ये हमारा संस्कार हैं | ये मेरे अपने विचार हैं मैं इन बातों को किसी पर थोप नहीं रहा और ना ही दबाव बना रहा हूँ |किसी तरह से दिल में चोट लगी हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ किन्तु चोट से ही दर्द और दर्द से दिल और दिल से जिन्दापन आता हैं | सभी को साधुवाद |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें