शनिवार, 2 दिसंबर 2023

मजदूरों पर शायरी !

1). मजदूरों की दुनिया में भी शहंशाही खाब होता है ।
     गैर मत समझो जनाब, मजदूर भी  इंसान होता है ।।

2). हर कोई तलाश रहा था दौलत, पर कोई दौलतमंद ना मिला
 एक फकीर को छोड़कर तेरी दुनिया में कोई अमीर ना मिला

3).  खाली पेटो की जरूरत बड़ी मामूली लगी ।
       पर भरे हुए पेटो में गजब की भूख दिखी ।।

4). सिरहने से उसके वो उसकी नींद उठा लाया ।
     अमीर क्या बना किसी गरीब की रोटी ही चुरा लाया ।।

5). सुना है कस्बे में नए नए अमीर आए है ।
     जाके देखो तो जरा जाकर देखो तो जरा, 
     किसी गरीब का निवाला तो नही छीन लाएं है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें