शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

जिंदगी की बेवफाई

हमने जिंदगी को ही सब कुछ माना |
पर ये भी वक्त की गुलाम निकली ||

आंसुओ की दरिया में बैठी जिंदगी  |
टटोला तो जख्मों से घायल मिली ||

कयामत के कहर से हर पल बचाता रहा इसे |
पर ये तो मौत की ही दीवानी निकली ||

हमसे कोई रंजिश तो नहीं थी |
फिर हमें तू क्यूँ मिली जिंदगी |

यूं फूल बनकर जो कांटो से चुभाना था |
तो बहार बनकर क्यूँ बिखरी जिंदगी ||

हमने तो तुझे रब से पहले जाना जिंदगी |
पर साथ तेरा गैर से भी बदत्तर रहा जिंदगी |
.....................अमर जुबानी..........................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें