बुधवार, 19 जून 2019

फूल जैसे दिल मे लोग कांटे कैसे बसा लेते है | ठोंकर देने वास्ते नाजुक दिल को भी पत्थर बना लेते है ||

शुक्रवार, 14 जून 2019

ज़िन्दगी उलझ कर रहा गयी चंद सिक्कों मे, खाब जो देखे थे उनको अब भूल गया |
फ़रिश्तें भी जब मुँह फेर ले तुमसे तो हमें बुलाना जन्नत तो नहीं पर ज़िन्दगी जरूर देंगे |

बुधवार, 12 जून 2019

रास्ते कभी आरामदायक नहीं होते ये इंसान को हमेशा थकाते है औऱ मंजिल तक ये रास्ते नहीं बल्कि इंसान के हौसले उसे वहां तक पहुंचाते है |.
खुदा ने उनको को फूल बनाया पर रहकर साथ काँटों के वो खंजर हो  गए |

सोमवार, 10 जून 2019

रास्ते कभी आरामदायक नहीं होते ये इंसान को हमेशा थकाते है औऱ मंजिल तक ये रास्ते नहीं बल्कि इंसान के हौसले उसे वहां तक पहुंचाते है |

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

दूरियों से अगर दूरी होती, तो राधा  के सँग कृष्ण का नाम ना होता |
और परित्याग की वेदना मे जलती   नारी सीता का पती राम ना होता ||