शनिवार, 5 नवंबर 2022

 ऐ खुदा उनकी जिंदगी में भी बहार ला दे ।

जिनको वो चाहते हों उनसे उन्हे मिला दे ।।

मायूस लगते हैं वो जब जमाने की चमक देखते हैं ।

करके कुछ करिश्मा उनकी खुशियां उन्हे नसीब करा दे ।।

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

नजरें मिली, नजारें मिले खुश हुआ चलो उनको चाहने वाले मिलें लेकिन इस मुस्कुराते चेहरे को अब किस बात के शिकवे गिले हुए ।।

 हर कोई तलाश रहा था दौलत, कोई दौलतमंद ना मिला ।

एक फकीर को छोड़कर तेरी दुनिया में कोई अमीर ना मिला ।।

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

खूबसूरत चांद पर

 खूबसूरत चांद पर ये काले धब्बे अच्छे नही लगते ।

मुस्कुराते लबों पर अश्कों के बूंद अच्छे नही लगते ।।

रोना ही है तो रोना जब हम ना रहें  तुम्हारे जीवन में ।

हमारे रहते तुम्हे कोई गम छू जाए, ये बर्दास्त नही कर सकते ।।

अमरेंद्र !!

शनिवार, 24 सितंबर 2022

चांद आया है ।

 आसमां इतना पिघला कि जमीं पर सैलाब आया है ।

जो सोचा ही नहीं वो मंजर नजर आया है ।।

यकीन नही होता की जिंदगी इतनी हसीन होती है ।

मानो चांद पूरे शबाब में होकर जमी पर उतर आया है ।।