बुधवार, 7 नवंबर 2018

ज्योति जले सचेतन की
हर काया में श्री राम बसें |
हो प्रभात हर जीवन का
उत्साह बृद्धि अपार बढे ||

हर भरत आज मिलाप करे
हर उर्मिल का श्रृंगार सजे |
अखंड भारत की सुरमयी ध्वनि से
सुरमय होकर ब्रम्भाण्ड बढे ||

हर बहना के जीवन  पर
भाई का स्नेह बढे |
मात पिता के अनुरागी चरणों पर
आज हर बेटे का शीश झुके ||

कोई रुदन अब ना होने पाये
कोई अंधियारी में ना खोने पाये
रौशन हो जाए मन इतना कि
कोई पाप जीवन को ना छूने पाये ||

दृष्टांत जीवन का निर्मित हो ऐसा
कोई प्रभुता मदता में ना खोने पाये |
जड़कर अहंकार के गहनों से
कोई मानव दानव ना होने पाये ||

बस हर पुरुष सद् गामी हो
हर नारी में सतीत्व उदय हो |
कोई कुपथ ना खींच सके पैरो को
हर दिल इतना स्वाभिमानी हो ||

सबल बने सबका अंतर्मन
दिब्य ओज प्रकाश बहे |
आज धरा पर हे ईश्वर
तेरी अनुकम्पा बनी रहे |

मिटे प्रदूषण धरती से
हर जीवन में संस्कार खिले |
आच्छादित हो सद्बुद्धि सभी में 
तरलता जीवन की बनी रहे

राम आगमन पे झूम उठे फिर से दुनिया
हर गली आज हर घर द्वार सजें |
इस बार दिवाली में ऐ विधाता
हर प्राणी का भाग्य जगे ||

||जय श्री राम|| आपको मेरी तरफ से दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं | ||अमरेंद्र||

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

जिंदगी टूटकर नहीं मुस्कुरा के जिंदगी टूटकर नहीं मुस्कुरा के जीना चाहिए
खुदा की मर्जी को भी अपना के जीना चाहिए
कोई खुश नहीं हैं यहां कांटो की विसात पर
हर वजूद धधक रहा हैं दुखो की आंच पर
कोई कुछ पाकर भी रोता हैं
तो कोई कुछ पाने के लिए रोता हैं
हर एक चीज ढकी हैं यहाँ आंसुओ से
बस कोई भीगकर भी मुस्कुराता हैं
तो कोई मुस्कुराने के लिए भीग जाना चाहता हैं
अजीब उल्फत होती हैं जिंदगी की
कि गम हो या खुशियां दोनों में
आखिर आंसू ही बहाना होता हैं |

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

छूट जाना हैं, टूट जाना हैं |
फिर भी जिंदगी को जीते जाना हैं ||

लम्हे जो छूटे हैं लम्हें मिलेंगे जो |
इन लम्हो पे कहानी लिख जाना हैं ||

रूठ जाना हैं .............................||

आँखों में नमी होगी हर पल तेरी कमीं होगी |
फिर भी यहाँ बस मुस्कुराना हैं ||

राह कठिन होगी मंजिले रुसवा होंगी |
फिर भी चलते जाना हैं ||

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

ये भी एक तरह का नैतिक पत्रकारिता का भ्रष्टाचार ही है .रचनाओं  को मौका उनकी क्वालिटी योग्यता के आधार पर मिलना चाहिए ये क्या हैं की उसने धन्यवाद नहीं दिया इसने ये नहीं दिया .समाज के सामने ऐसे ही  लेखन परोसे जाने चाहिए जिनसे धन्यवाद मिले ना मिले पर हमारा और समाज का मस्तक उस रचना को नमन करने को मजबूर हो जाए .रही बात सम्मान की तो सम्मान मिलना बड़े ही फक्र की बात हैं लेकिन इसकी चाहत की महत्त्वाकांक्षा इन्शान का पतन कर  देती हैं रावण हिरण्यकश्यप जैसे महाबली भी इन्शान से भगवान् बनने के चक्कर में पतित हो गए .सम्मान की अगर भूख बढ़ जाए तो राक्षस बनने में देर नहीं लगाती और सम्मान  इन्शान को भी बेशक भगवान् बना देता हैं पर जब वह जबरदस्ती और उधारी का ना हो .और एक पत्रकार लेखक कवी ये सब बुद्धिजीवियों की श्रेणी में आतें हैं जो समाज के आधार हैं ये अनमोल हैं और अगर यही हीरे स्वयं अपनी कीमत का निर्धारण करके बाजार में बैठ जाएंगे तो  दुनिया में अनमोल वस्तु कहाँ बचेगी....सभी लेखक भाईयो से गुजारिश हैं आज संस्कारविहीन समाज और अपाहिज होते देश की करुण ब्यथा सब को पता हैं बस हम इसके दर्द को शब्दों का रूप दे और मानवीय चेतना को फिर से प्रज्ज्वलित करें और इसके लिए हमें हर जगह और हर स्थिति में खुद को नैतिक रखना पड़ेगा  | कोई धन्यवाद दे ना दे ये उसके अपने संस्कार हैं किन्तु अगर उसकी रचना ऐसी हैं जो कई मरे दिलो को ज़िंदा कर सकती हैं तो ये हमारा नैतिक कर्तव्य हैं कि उसे नहीं पर उसकी रचना को मौका दे| क्योंकि ये हमारा संस्कार हैं | ये मेरे अपने विचार हैं मैं इन बातों को किसी पर थोप नहीं रहा और ना ही दबाव बना रहा हूँ |किसी तरह से दिल में चोट लगी हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ  किन्तु चोट से ही दर्द और दर्द से दिल और दिल से जिन्दापन आता हैं | सभी को साधुवाद |

शनिवार, 17 मार्च 2018

हमने उनके दिए जख्मो से दिल को जलाया
ताकि हमें भी नफ़रत हो जाए उनसे
पर दिल तो जला
मगर दिल में बसी तस्वीर उनकी और निखर गयी |

मंगलवार, 6 मार्च 2018

दूर  तक तलाशता हूँ जिंदगी को
पर जिंदगी अकेली ही नजर आती हैं |

दर्दो से भरी ये एक सबकी कहानी हैं
जो अश्को से भीगी नजर आती हैं |

हकीकत खाब अपने पराये
सब कुछ पलो के साथ हैं |

बस सोचता हूँ अगर आगे चलने को
तो अनसुना रास्ता हैं और अनसुलझे सवाल हैं |

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

तस्वीर मेरी साफ़ है पर जाने क्यूँ शिकायत रहती हैं लोगो को |
जाने क्यूँ कीमत मेरी एहसास नहीं होती इस खुदगर्ज जमाने को |
सब रंग चढ़े पत्थर को ही दिल समझ लेते है |
पर मेरे आंसुओ को भी लोग दगा कह देते हैं ||
तकलीफ बस यही है मुझ दिल की
की मैं टूट जाता हूँ किसी के लिए
और लोग मुझे टूटा हुआ कह देते हैं |

अलविदा
अमरेंद्र