जिंदगी टूटकर नहीं मुस्कुरा के जिंदगी टूटकर नहीं मुस्कुरा के जीना चाहिए
खुदा की मर्जी को भी अपना के जीना चाहिए
कोई खुश नहीं हैं यहां कांटो की विसात पर
हर वजूद धधक रहा हैं दुखो की आंच पर
कोई कुछ पाकर भी रोता हैं
तो कोई कुछ पाने के लिए रोता हैं
हर एक चीज ढकी हैं यहाँ आंसुओ से
बस कोई भीगकर भी मुस्कुराता हैं
तो कोई मुस्कुराने के लिए भीग जाना चाहता हैं
अजीब उल्फत होती हैं जिंदगी की
कि गम हो या खुशियां दोनों में
आखिर आंसू ही बहाना होता हैं |
खुदा की मर्जी को भी अपना के जीना चाहिए
कोई खुश नहीं हैं यहां कांटो की विसात पर
हर वजूद धधक रहा हैं दुखो की आंच पर
कोई कुछ पाकर भी रोता हैं
तो कोई कुछ पाने के लिए रोता हैं
हर एक चीज ढकी हैं यहाँ आंसुओ से
बस कोई भीगकर भी मुस्कुराता हैं
तो कोई मुस्कुराने के लिए भीग जाना चाहता हैं
अजीब उल्फत होती हैं जिंदगी की
कि गम हो या खुशियां दोनों में
आखिर आंसू ही बहाना होता हैं |